Bihar Diesel Anudan Yojana 2022 – Online Apply, बिहार डीजल अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन 2022

Bihar Diesel Anudan Online Apply 2022 :- : बिहार में सूखे की स्थिति को देखते हुए बिहार सरकार के द्वारा बिहार के वास्तविक किसानो को डीजल अनुदान देने का निर्णय कि गयी है | किसान भाइयों बहनों के लिए सिंचाई के लिए डीजल अनुदान का लाभ उनके बैंक खाते में भेज दी जाएगी इसी की विस्तृत जानकारी इस पोस्ट में दी गई है |

आपको बता दे कि, बिहार सरकार के तरफ से इसे लेकर एक ऑफिसियल नोटिस जारी किया गया है | बिहार सरकार द्धारा खरीफ, 2022 मे अल्पवृष्टि ( कम बारीश ) के कारण सुखाड़ ( सूखे ) जैसी स्थिति को देखते हुए फसलो को डीजल चलित पम्पसेट से पटवन ( सिंचाई / पटाने ) के लिए बिहार सरकार द्धारा किसानो को डीजल अनुदान देने की क्रान्तिकारी घोषणा कर दी गई है। निर्धारित तिथि से किसान इसके लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है | अगर आप
बिहार डीजल अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन 2022 से जुडी सभी जानकारी पाना चाहते है तो इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़े

बिहार डीजल अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन 2022

Bihar Diesel Anudan Yojana 2022 – Online Apply

Bihar Diesel Anudan (डीजल अनुदान) हेतु महत्वपूर्ण जानकारियाँ

BIHARSARKARIEXAM.IN
विभाग का नाम प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग, बिहार सरकार
योजना का नाम बिहार डीजल अनुदान योजना
राज्य बिहार
किसके दवारा शुरू की गई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा
मौसम खरीफ 2022
वर्ष 2022
प्रारम्भ होने की तिथि 29 जुलाई 2022
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
Official Website dbtagriculture.bihar.gov.in
Join Telegram Channel Click Here

Bihar Diesel Anudan Online Apply 2022 Important Date

  • ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रारम्भ होने की तिथि (Application Start Date):- 29 जुलाई 2022
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्ति की अंतिम तिथि (Last Date For Receiving of Online Application Form ):- निर्धारित नहीं हैं

डीजल अनुदान योजना में आवेदन कौन कर सकते हैं ?

  • रैयत किसान
  • गैर रैयत किसान
  • पट्टा या बटाई कृषि करने वाले किसान

Bihar Diesel Anudan Online Apply 2022 इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ?

  • खरीफ फसलों की डीजल पम्पसेट से सिंचाई के लिए क्रय किये गये डीजल पर 60 रूपये प्रति लीटर की दर से 600 रूपये प्रति एकड़, प्रति सिंचाई डीजल अनुदान दिया जायेगा।
  • धान का बिचड़ा एवं जूट फसल की अधिकतम 2 सिंचाई के लिए 1200 रूपये प्रति एकड़ ।
  • खड़ी फसल में धान, मक्का अन्य खरीफ फसलों के अंतर्गत दलहनी, तेलहनी, मौसमी सब्जी, औषधीय एवं सुगन्धित पौधे की अधिकत्तम 3 सिंचाई के लिए 1800 रूपये प्रति एकड़ ।
  • प्रति किसान अधिकत्तम 08 एकड़ के लिए डीजल अनुदान देय होगा ।
  • वैसे किसान जो दूसरे की जमीन पर खेती करते हैं (गैर-रैयत), उन्हें प्रमाणित / सत्यापित करने के लिए सम्बन्धित वार्ड सदस्य एवं कृषि समन्वयक के द्वारा पहचान की जायेगी।
  • सत्यापित करते समय यह ध्यान रखा जायेगा कि वास्तविक खेती करने वाले जोतदार को ही अनुदान का लाभ मिले।
  • केवल वैसे ही किसान इस योजना के तहत आवेदन करें, जो वास्तव में डीजल का उपयोग कर सिंचाई कर रहे है।
  • डीजल का क्रय कर वास्तव में सिंचाई के लिए उपयोग किया गया है, की जाँच संबंधित कृषि समन्वयक द्वारा किया जायेगा ।
  • अधिकृत पेट्रोल पम्प से डीजल क्रय के उपरान्त डीजिटल पावती रसीद (डिजिटल वाऊचर) जिसमें किसान का 13 अंक का पंजीकरण संख्या का अंतिम दस अंक अंकित हो, मान्य होगा ।
  • दिनांक 30.10.2022 तक सिंचाई के लिए क्रय किये गये डीजल के लिए ही यह मान्य होगा। इस योजना का लाभ ऑनलाईन पंजीकृत किसानों को ही दिया जायेगा।
  • किसान भाइयों एवं बहनों से अनुरोध है कि कृषि विभाग, बिहार सरकार के वेबसाईट https://state.bihar.gov.in/krishi/Citizen Home.html के दिये गये लिंक DBT in Agriculture पर या https://dbtagriculture.bihar.gov.in पर डीजल अनुदान के लिए आवेदन कर इस योजना का लाभ उठायें ।
  • दिनांक 30/10/2022 तक सिंचाई के लिए क्रय किये गये डीजल के लिए यह मान्य होगा |

Bihar Diesel Anudan Online Apply 2022 Important Document

  • किसान पंजीकरण संख्या (किसान रजिस्ट्रेशन नंबर)
  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता संख्या एवं IFSC कोड (बैंक खाता का फोटो कॉपी)

How to Apply for Bihar Diesel Anudan 2022

  • Step-1 सबसे पहले कृषि विभाग की Official Website पर जाना होगा 
  • Step-2 अब ऑफिसियल वेबसाइट पर “ऑनलाइन आवेदन करे” लिंक पर क्लिक करें |
  • Step-3 उसके बाद एक नया पेज खुलेगा |
  • Step-4 अब आपको” डीजल खरीफ अनुदान 2022-23” का विकल्प लिंक पर क्लिक करें |
  • Step-5 जिसके माध्यम से आप इसके लिए आवेदन कर सकते है |

डीजल अनुदान आवेदन स्थिति कैसे करे चेक (2022-23)

  • Step-1 सबसे पहले कृषि विभाग की Official Website पर जाना होगा 
  • Step-2 अब ऑफिसियल वेबसाइट पर “डीजल सब्सिडी – 2022-23- आवेदन स्थिति” लिंक पर क्लिक करें |
  • Step-3 उसके बाद एक नया पेज खुलेगा |
  • Step-4 अब आपको” Registration No” GET STATUS का विकल्प लिंक पर क्लिक करें |
  • Step-5 जिसके माध्यम से आप इसके लिए चेक कर सकते है |
Bihar Sarkari Exam

Important Links

Apply Online Click Here
डीजल अनुदान आवेदन स्थिति (2022-23)
Click Here
गैर-रैयत प्रपत्र फॉर्म डाउनलोड Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Group Click Here

अन्त:-  हम उम्मीद व आशा करते है कि, आपक हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व यदि आपको कोई क्वेश्चन हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताये , निचे कमेंट बॉक्स है उसके द्वारा आप हमें सन्देश भेज सकते है या फिर फिर कांटेक्ट पेज (Contact Us) से भी समपर्क कर सकते है । इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

इन्हें भी देखे :-

दोस्तों Scholarship, Sarkari Naukari, Etc से जुडी पल पल की अपडेट के लिए आप हमारे Social Media को जरुर से जरुर Join कर लीजियेगा जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है|

Join Whatsapp Group Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Join on Twitter Click Here
Join on Facebook
Click Here

Bihar Diesel Anudan Yojana 2022 – Online Apply, बिहार डीजल अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन 2022

बिहार डीजल अनुदान ऑनलाइन 2022 के लिए प्रारंभ तिथि क्या है?

29 जुलाई 2022 से।

बिहार डीजल अनुदान ऑनलाइन 2022 की अंतिम तिथि क्या है?

निर्धारित नहीं हैं।

How to Apply for Bihar Diesel Anudan 2022?

Apply online from the website https://dbtagriculture.bihar.gov.in/

Bihar Diesel Anudan Yojana में प्रति ऐकर कितनी धनराशि मिलेगी?

इसमें किसानो को प्रति ऐकर ₹600 की धनराशि मिलेगी।

इस योजना से सम्बंधित सहायता केंद्र का नंबर क्या हैं?

किसान कॉल सेण्टर का नंबर- 18001801551

Leave a Comment

Your email address will not be published.