SBI WhatsApp Banking Registration || अब whatsapp से SBI बैंक बैलेंस चेक, मिनी स्टेटमेंट आदि चेक करे.

State Bank Of India (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) ने भी वॉट्सऐप बैंकिंग की सुविधा की शुरुआत की गयी है | अब कई बैंक व्हाट्सएप के जरिए बैंकिंग सुविधाएं मुहैया करा रहे हैं। इसके बाद देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने भी SBI Whatsapp Banking की सुविधा देना शुरू कर दी गयी है | तो अगर आप भी वॉट्सऐप बैंकिंग का लाभ लेना चाहते है तो निचे दी गयी जानकारी को पूरा जरुर पढ़े |

इसके माध्यम से आप बिना बैंक गए अपने बहुत सारे काम वॉट्सऐप बैंकिंग के माध्यम से कर सकते है | क्या आप भी अपना SBI का Balance and Mini Statement आदि की जानकारी अपने व्हाट्सअप नंबर पर प्राप्त करना चाहते है तो हमारा यह आर्टिकल केवल आपके लिए है जिसमें हम आपको विस्तार से SBI WhatsApp Banking Registration के बारे मे बतायेगे।

SBI WhatsApp Banking
अब बिना बैंक गए WhatsApp पर मिलेगा बैंकिंग सुविधा

SBI WhatsApp Banking Registration || अब whatsapp से SBI बैंक बैलेंस चेक, मिनी स्टेटमेंट आदि चेक करे.

SBI Whatsapp Banking Registration – Overview

Name of the Bank State Bank of India (SBI)
Post Name SBI WhatsApp Banking Registration || अब whatsapp से SBI बैंक बैलेंस चेक, मिनी स्टेटमेंट आदि चेक करे
Post Date 21-07-2022
Scheme Name SBI Whatsapp Banking Registration
Mode of Registration Offline Via Phone Message Sand.
Registration Number +917208933148
Official Website www.onlinesbi.com
   

SBI Whatsapp Banking क्या है?

इसके माध्यम से आप कभी भी कहीं भी बैंकिंग से जुडी सुविधा प्राप्त कर सकते है | जैसे की अपनी बैंक अकाउंट की बैलेंस और स्टेटमेंट चेक करना होता है तो हमें बैंक ब्रांच, ATM मशीन, नेट बैंकिंग, SMS बैंकिंग की सहारा लेना पड़ता है. लेकिन अभी-अभी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के दारा ग्राहकों को एक न्यू सुविधा जारी किया गया है जिसका नाम है SBI WhatsApp Banking | एसबीआई की WhatsApp बैंकिंग का उपयोग आप 24×7 कर सकते है | इसके माध्यम से आप अपना बैलेंस चेक करे सकते है और मिनी स्टेटमेंट निकल सकते सकते है | SBI WhatsApp Banking Registration सभी प्रक्रिया निचे बताई गई है.

SBI Whatsapp Banking Registraiton कैसे करे?

SBI WhatsApp बैंकिंग के तहत सुविधा प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा | इसके लिए आपको निचे दिए गये नंबर पर मैसेज भेजना होगा |
ये मैसेज आपको कुछ इस फॉर्मेट में लिख कर निचे दिए SBI के नंबर पर भेजना होगा.
WAREG <Space> Account Number और इसे 7208933148 भेजना होगा
Note :- ये मैसेज केवल उसी नंबर से भेजे जो आपके SBI Account में register है |

SBI WhatsApp Banking ऐसे करे इन सुविधा का इस्तेमाल?

जैसे ही आप Hi या Hi SBI लिखकर मैसेज करेगे |
बैंक के तरफ से आपके सामने इस तरह का एक मैसेज आएगा |

Dear Customer,
Welcome to SBI WhatsApp Banking Services!
Please choose from any of the options below.

  1. Account Balance
  2. Mini Statement
  3. De-register from WhatsApp Banking You may also type your query to get started.

जैसे अगर आप बैंक बैलेंस के बारे में जानकारी लेनी है तो आपको 1 type करना होगा | अगर आप बैंक स्टेटमेंट के बारे में जानना चाहते है तो आपको 2 type करना होगा और अगर आप एसबीआई वॉट्सऐप बैंकिंग से डी-रजिस्टर करना चाहते है तो आपको 3 type करना होगा |

SBI Whatsapp Banking Registraiton Tweet

Bihar Sarkari Exam

SBI WhatsApp Banking Important links

SBI WhatsApp Number +919022690226
Official Notification Click Here
SBI Registration Number +917208933148
Official Website Click Here

अन्त:–  हम उम्मीद व आशा करते है कि, आपक हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व यदि आपको कोई क्वेश्चन हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताये , निचे कमेंट बॉक्स है उसके द्वारा आप हमें सन्देश भेज सकते है या फिर फिर कांटेक्ट पेज (Contact Us) से भी समपर्क कर सकते है । इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

इन्हें भी देखे :-

 दोस्तों Scholarship, Sarkari Naukari, Etc से जुडी पल पल की अपडेट के लिए आप हमारे Social Media को जरुर से जरुर Join कर लीजियेगा जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है|

Join Whatsapp Group Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Join on Twitter Click Here
Join on Facebook Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published.